प्लाटों में जलाए जा रहे कूड़े के चलते शहर का पी.एम. 2.5 से पहुंचा 50 तक

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 11:05 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): लॉकडाऊन में वाहनों की आवाजाही और बंद रही इंडस्ट्री ने पंजाब के प्रदूषण को लगभग खत्म ही कर दिया था। शहर का पी.एम. 2.5 लैवल था जो अब 40 से 50 तक शो कर रहा है। शहरवासियों ने शायद खुद ही वातावरण को नष्ट करने का मन बना रखा है। इस कारण आए दिन शहर के खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा जलाने की घटनाएं बढती जा रही हैं। 

ऐसा ही हाल भगत सिंह कालोनी के बाहर स्थित एक बड़े खाली प्लाट में देखने को मिला जहां कुछ लोगों ने प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर को आग लगा दी। जैसे ही कूड़े को आग लगाई गई तो आसपास प्लाटों में उगी झाडिय़ों को भी आग लग गई, जिसके कारण सारे इलाके में जहरीला धुआं फैल गया। 

प्रदूषण विभाग का नहीं है कोई भी ध्यान
हैरानी की बात यह है कि इसी प्लाट की कुछ दूरी पर ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का दफ्तर है  पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का कूड़े व नाड को जलाने से रोकने की ओर कोई ध्यान ही नहीं है। सारा विभाग फाइलें चैक करने या बैठकें करने तक ही सीमित हो चुका है, जिस कारण लगातार शहर का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। लोगों नेप्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जल्द आग लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News