बुजुर्ग महिला की जहरीली चीज निगलने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 01:57 PM (IST)

जालंधर: थाना मकसूदां के अधीन पड़ते गांव कबूलपुर स्थित एक बुजुर्ग महिला की जहरीली चीज निगलने से मौत हो गई। महिला की पहचान नीलम देवी पत्नी गुरप्रताप निवासी कबूलपुर के तौर पर हुई है। महिला के घर में उसका पति, बेटा व उसकी पत्नी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के सब-इस्पैक्टर रघुबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने जांच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

जानकारी देते हुए रघुबीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि नीलम देवी दिमागी तौर पर परेशान रहती थी जिसकी दवाईयां भी चल रही हैं सुबह उसने दवाई जैसी कोई जहरीली चीज निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News