पूरी सावधानी बरत रहा जालंधर का Food Bazar, इस तरह रखा जा रहा प्रोटोकॉल का ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 01:03 PM (IST)

जालंधर: कोरोना वायरस की पूरे देश में धीमी होती रफ्तार के बाद अब राज्यों में राहत मिलने का सिलसिला बढ़ रहा है। इसका असर पंजाब पर भी पड़ा है जहां अब धीरे धीरे ठप और बंद हुए कामकाज एक बार फिर से खुलने शुरू हो गए है। पंजाब में जालंधर की बात करें तो जिले में कम हो रहे संक्रमित मामलों के चलते अब तमाम रेस्टोरेंट, होटल गयम खोलने के निर्देश जारी हो गए है। 
PunjabKesari

हालांकि अभी भी जालंधर में कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस की पालना की जा रही है। इसका अंदाजा आप जालंधर के मशहूर 'फ़ूड बाजार' से लगा सकते है। जहां पूरी छूट के बावजूद कोरोना वायरस के प्रति सख्त सावधानी बरती जा रही है।  

PunjabKesari

इस समय फ़ूड बाजार में पूरी तरह सैनिटाइजेशन और मास्क का ध्यान रखा जा रहा है। इतना ही नहीं फ़ूड बाजार में सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखते हुए हर टेबल को दो गज की दूरी पर लगाया गया है। यहां पर सिर्फ 50 प्रतिशत की कैपैसिटी पर ही लोगों को बैठाया जा रहा है। इतना ही नहीं फ़ूड बाजार में वैक्सीनेशन ड्राइव के अंतर्गत 100 फीसदी स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News