इमिग्रेशन Fraud Queen के "अड्डे" पर पुलिस का Action
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 01:34 PM (IST)

जालंधरः नकली वीजा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुकी शातिर इमिग्रेशन महिला एजेंट रश्मि नेगी उर्फ रश्मि सिंह का दफ्तर पुलिस ने सील कर दिया है।
बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी की रश्मि सिंह व उसका साथी रूबल कुमार हेमिल्टन टावर वडाला चौक में लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे करोड़ों की ठगी कर रहे हैं।
इस दौरान जब रश्मि का साथी रूबल कार से बबरिक चौक पहुंचा तो पुलिस ने रूबल को गिरफ्तार कर लिया जबकि रश्मि फरार हो गई। चैकिंग के दौरान 118 पासपोर्ट भी बरामद हुए। जालंधर डिवीजन-5 की पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि रश्मि नेगी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगी।