फर्जी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज, विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से कर रहा ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:09 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): ट्रैवल एजेंटों द्वारा गैर-कानूनी ढंग से चल रहे धंधे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना-4 की पुलिस ने मखदूमपुरा स्थित फर्जी ट्रैवल एजेंट के दफ्तर रेड की, जो विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने लाईसेंस के प्रति कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखाए। जांच के दौरान पता चला कि उक्त कंपनी का लाईसेंस 2017 में ही समाप्त हो चुका है। 

जिस पर सख्त कारवाई करते हुए पुलिस ने त्रिलोचन सिंह पुत्र जुझार सिंह वासी शेर सिंह कालोनी बस्ती बावा खेल पर आईपीसी की धारा 420 और ट्रैवल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि इस दौरान दफ्तर से अलग-अलग लोगों के 169 पोसपोर्ट, 2 लैपटाॅप और 4 मोबाइल भी बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा छापामारी जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News