खुलासा : मृतक दीपू के भाई पर करना चाहता था हमला गैंगस्टर जग्गा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 08:32 AM (IST)

जालंधर(शौरी): हाल ही में सी.आई.ए. स्टाफ देहाती द्वारा कपूरथला में फाइनैंसर दीपा की हत्या करने वाले गैंगस्टर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव चखियारा को पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ सूचना के आधार पर काबू किया था। सी.आई.ए. स्टाफ की पूछताछ के दौरान जग्गा ने खुलासा किया कि उसने कपूरथला में दीपा की हत्या की और वह इसके बाद भाग गया था। अब पिस्तौल लेकर वह इलाके में दहशत फैलाने आया था और मृतक दीपा के भाई मक्खन जोकि हत्या के केस में गवाह है, पर हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ने की फिराक में घूम रहा था। 

सी.आई.ए. इंचार्ज शिव कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल मामा काला व उसके कुछ साथी पहले से जेल में बंद हैं। वहीं दीपा के परिजनों ने बताया कि दरअसल दीपा की फाइनांस के पैसों को लेकर मामा काला से अनबन थी और उसने ही दीपा की हत्या की सुपारी दी, जबकि दीपा साफ छवि का व्यक्ति था। जोकि हर किसी के दुख-सुख में शामिल रहता था। परिजनों ने देहात पुलिस से मांग की कि जल्द ही दीपा के बाकी रहते कातिलों की गिरफ्तारी की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News