जालंधर कैंट हलके के गांवों को 1 करोड़ 88 लाख की ग्रांट बांटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:24 AM (IST)

जालंधर(महेश): जालंधर कैंट हलके से संबंधित जालंधर पूर्वी व रूड़का ब्लाक के 50 गांवों को एक करोड़ 88 लाख रुपए की ग्रांट के चैक वितरित किए गए हैं। विधायक परगट सिंह ने कहा कि इन ग्रांटों से गांवों के रुके हुए विकास कार्य तेजी से पहल के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय संकट के बावजूद गांवों का विकास लगातार जारी है। 

इसी कारण यह ग्रांटें जारी की गई हैं। उन्होंने पंचायतों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भेदभाव न रखते हुए गांवों का सर्वपक्षीय विकास करवाया जाए ताकि हलके के सभी गांवों को माडल गांव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन ग्रांटों के चैकों में रूरल डेवलपमैंट फंड के 40 लाख रुपए व 14वें वित्त कमीशन के एक करोड़ 48 लाख रुपए शामिल हैं। इस मौके पर पंचायतों ने विधायक का आभार प्रकट किया और कहा कि जिस ढंग से वह हलके का विकास करवा रहे हैं, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों द्वारा जो भी दुख-तकलीफें उनके समक्ष रखी जाती हैं, उसका वह पहल के आधार पर हल करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News