GST विभाग ने सिटी स्टेशन से कब्जे में लिए पार्सल के 47 नग

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 10:25 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस में आए पार्सल के 47 नगों को अपने कब्जे में लिया है। स्टेट टैक्स ऑफिसर नवजोत भारती, दविंदर सिंह पन्नू व पवन ने डीईटीसी बीके विरदी, एईटीसी पवनजीत के निर्देशों पर सिटी स्टेशन के पार्सल विभाग में रेड की और चीफ बुकिंग पार्सल सुपरवाइजर से ट्रेन से उतरे पार्सल के नगों को कब्जे में लेने की बात कही, परंतु उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए मंडल अधिकारियों से बात करने को कहा। 

इसके बाद अधिकारियों ने फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से परमिशन ली और अधिकारियों को बॉन्ड भरकर दिया। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने स्टेशन से पार्सल के नगों को अपने कब्जे में लिया। कब्जे में लिए नगर में 40 नग दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस और 7 नग टाटा मुरी से उतरे थे। पकड़े गए नगों में रेडीमड,  इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल एसेसरी बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बिलों की जांच पड़ताल करने के बाद इन नगों को रिलीज किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News