हरियाणा से अफीम लाकर जालंधर बेचने वाला चढ़ा ए.सी.पी के हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 09:43 PM (IST)

जालंधर: हरियाणा से अफीम लाकर जालंधर में बेचने वाले तस्कर को ए.सी.पी माडल टाउन ने खुद नाके पर काबू किया। ए.सी.पी माडल टाउन कर्णवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उन्होनें पुलिस कमिशनर अर्पित शुकला के निर्देशों पर माडल टाउन इलाके में स्पैशल नाकाबंदी की हुई थी। जिसमें सदिग्ध दिखने वाले लोगों को स्पैशल तौर पर रोककर उनसे पूछताछ की जा रही थी कि तभी उक्त युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह उक्त अफीम हरियाणा के मुर्थल से लाकर जालंधर में लोगों को बेचकर कमाई करता था। ए,सी.पी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर प्रदीप पुत्र अमरजीत सिंह निवासी माडल टाउन के खिलाफ नशा तस्करी के पहले भी 2 मामले दर्ज है। जिससे ये अफीम लेकर आता था पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।