धुंध का कहर जारी, बादलों की कैद में रहा सूरज
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 12:44 PM (IST)

जालंधर(राहुल): बुधवार को छाई धुंध का कहर वीरवार को भी जारी रहा। वहीं सूरज बादलों की कैद में रहा। जालंधरवासियों को छाई धुंध के कारण आवागमन में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है। ठंड व धुंध के कहर से स्कूली बच्चे, सुबह जल्दी काम पर निकलने वाले, बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। हवा में ज्यादा ठंडक होने के चलते खांसी, जुकाम इत्यादि के मामलों में लगातार बढ़ौतरी दर्ज हो रही है। सैरगाहों पर सुबह व शाम के समय दिखाई देने वाली भीड़ में भी काफी कटौती देखने को मिल रही है। धुंध के बावजूद जालंधर का न्यूनतम तापमान वीरवार को 3.6 से बढ़कर 5.7 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा है।
वहीं अधिकतम तापमान 16.8 से लुढ़क कर15.0 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा है। ठंडी हवाओं की रफ्तार आज पश्चिम की ओर से सुबह के समय 6 से 18 तथा रात के समय दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। मौसम माहिरों के अनुसार 17 व 18 (अगले दो दिन) जनवरी को भी हलके से घनघोर काले बादल छाए रहने तथा गरज-चमक के साथ प्रतिदिन 2 से 3 बार बारिश की हल्की तेज बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई हैं। पिछले 2 दिनों से धुंध की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान भी धुंध गहराने की उम्मीद प्रकट की है।