जालंधर वासी सावधान! घनी धुंध की चपेट में आया पूरा शहर, Visibility हुई बेहद कम, (Video)
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:45 PM (IST)
जालंधर (जसप्रीत): जालंधर शहर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रात होते ही जालंधर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे ठंड में भी तेज इजाफा हुआ है। देर रात और तड़के हालात ऐसे हो गए कि सड़कों पर कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घने कोहरे के कारण रात के समय घर लौट रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है। वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक हर तरफ धुंध की चादर बिछी हुई नजर आई।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा कोहरे का असर सुबह के समय भी बना रह सकता है। विशेषज्ञों ने वाहन चालकों को कम गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
वहीं, ठंड बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। फिलहाल जालंधर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और पूरा शहर घनी धुंध की चपेट में नजर आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

