डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे के चलते हजरत निजामुद्दीन और सहारनपुर से चलेंगी स्पैशल ट्रेन

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 09:54 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): डेरा ब्यास में होने वाले भंडारों के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन और सहारनपुर से स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

एक ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से तो एक सहानपुर से ब्यास तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या निजामुद्दीन-ब्यास (04011) अनारक्षित स्पैशल 29 अगस्त को शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4.50 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या ब्यास-निजामुद्दीन (04012) अनारक्षित स्पैशल 1 सितम्बर को शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी वाले 20 कोच होंगे। मार्ग में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन संख्या सहारनपुर-ब्यास (04917) अनारक्षित स्पैशल 30 अगस्त को सहारनपुर से रात के 8.50 बजे चलेगी व अगले दिन तड़के 3 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में ब्यास-सहारनपुर (04918) अनारक्षित स्पैशल 1 सितम्बर को ब्यास से शाम 4.30 बजे चलेगी व उसी दिन रात 11.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। 18 सामान्य श्रेणी और 2 सामान्य श्रेणी सह-सामान यान वाली स्पैशल ट्रेन मार्ग में जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अंबाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News