जालंधर के धर्मशाला मंदिर में मनाई फूलों की होली
punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 09:51 PM (IST)

जालंधर : बस्ती शेख के प्राचीन शिव मंदिर धर्मशाला में फूलों की होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक मनी भैय्या ने अपने भजनों द्वारा भक्तों दो झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया। ऐसा लग रहा था जैसे भक्त बरसाने की होली में नाच रहे हों। इस मौके पर सभी भक्तों ने लंगर और प्रसाद का आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य किया। मंदिर के सदस्यों ओंकार घई, प्रधान विजय धीर, बाल कृष्ण दत्ता, सतीश दुग्गल, अजय सोनिक, राजेश शर्मा, प्रदीप धामी, रविंद्र भंडारी, रवि कपूर, पुष्पिंद्र तलवाड़ आदि ने भी इस दौरान होली को जश्न में भाग लिया।