गांव मंडियाला में बनी दुकानों की विभाग को खबर तक नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:26 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): जालंधर-होशियारपुर रोड पर पड़ते मंडियाला गांव के मोड़ पर आधा दर्जन के करीब दुकानों वाली मार्कीट बन कर तैयार हो चुकी है और लाखों रुपए में दुकानें बिक भी रही हैं, लेकिन इस बारे में न तो जालंधर डेवलप्मैंट अथॉरिटी को कोई खबर है और न ही इन दुकानों को कोई एन.ओ.सी. जारी की गई है। इस मामले में विभागीय सूत्रों की मानें तो इन दुकानों से विभाग को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता था, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की सैटिंग या लापरवाही के कारण इन दुकानों को बिना एन.ओ.सी. के ही बनने दिया गया।

उधर, विभाग के अधिकारी का कहना है कि इन दुकानों को एन.ओ.सी. जारी नहीं की गई है, फिर कैसे ये बनकर तैयार हो गई हैं? इसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर दुकानें बनाने वाले बिल्डर का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकानों की कमर्शियल रजिस्ट्री करवाई है, परंतु जे.डी.ए. से एन.ओ.सी. लेने के बारे में न तो उन्हें पता था और न ही उन्हें किसी ने आकर इन दुकानों की एन.ओ.सी. लेने को कहा। इसी के चलते सरकार को लाखों का चूना लग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News