निगम वर्कशॉप से मिलने वाले पैट्रोल-डीजल की जांच शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:31 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पिछले कई दिनों से नगर निगम की सेनिटेशन कमेटी और निगम यूनियन के बीच तेल की खपत को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसी के चलते अब निगम की वर्कशॉप से अलॉट होने वाले पेट्रोल डीजल की जांच का काम गुपचुप तरीके से शुरू कर दिया गया है।

आज देखा गया कि मेयर जगदीश राजा ने वर्कशॉप से जारी होने वाले पेट्रोल व डीजल का हिसाब-किताब देखा और संबंधित अधिकारियों से कई गाडिय़ों की लॉग बुक्स तलब की । इस अवसर पर ओ. एंड एम. सेल कमेटी के चेयरमैन पार्षद पवन कुमार भी उनके साथ थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News