Jalandhar : शहर में डेंगू का प्रकोप, बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 05:47 PM (IST)

जालंधर (रत्ता) : जालंधर में डेंगू के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू के 2 और पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जालंधर जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई है, जिनमें से 25 मरीज शहरी क्षेत्र से और 15 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शोभना बंसल ने बताया कि शुक्रवार को 18 संदिग्ध डेंगू मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पॉजिटिव आए 3 मरीजों में पहला 50 वर्षीय पुरुष लंमा पिंड का और दूसरा 40 वर्षीय पुरुष काला बकरा का रहने वाला है, जबकि तीसरा मरीज दूसरे जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। डॉ. शोभना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीमों ने शुक्रवार को 2493 घरों का सर्वे किया और 9 जगहों पर डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News