महीने में ही हुआ जालंधर हाईट्स पुलिस चौकी के प्रभारी का तबादला, जसवीर चंद लगे नए प्रभारी

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 10:37 AM (IST)

जालंधर(महेश): करीब एक माह में ही थाना सदर की पुलिस चौकी जालंधर हाईट्स के प्रभारी बलकार सिंह का तबादला कर दिया गया। उन्हें मॉडल टाऊन थाने भेजा गया है। उनकी जगह पर ए.एस.आई. जसवीर चंद को नियुक्त किया गया है जो कि इससे पहले दो बार जंडियाला पुलिस चौकी व दकोहा (नंगल शामा) पुलिस चौकी के प्रभारी रह चुके हैं। उन्होंने ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा तथा एस.एच.ओ. सदर कमलजीत सिंह को मिलने के बाद अपना चार्ज संभाल लिया है। 

जसवीर चंद ने कहा  कि जालंधर हाईट्स चौकी के अधीन आते क्षेत्र में किसी को भी कोई गैर कानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा। खासकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों तथा अन्य किसी भी नशा तस्कर को बखशा नहीं जाएगा। उन्होंने चौकी के स्टाफ से भी मीटिंग की और मुलाजिमों से कहा कि वह अफनी डयूटी पूरी ईमानदारी से निभाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News