जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ली बाप की जान, बेटा घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 03:51 PM (IST)

जालंधर (महेश): जंडियाला फगवाड़ा रोड पर पढ़ते गांव धनी पिंड के भट्ठे के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 42 साल के हरमेश लाल मेशी पुत्र मुख्तयार राम निवासी गांव सरहाली जिला जालंधर के रूप में हुई है जबकि अस्पताल में भर्ती करवाए गए उसके बेटे की पहचान राहुल 12 साल बताई जा रही है।
मामले की जांच कर रहे जंडियाला पुलिस चौकी के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक अमर सिंह पुरा पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव पट्टी भूचो थाना बठिंडा कैंट को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया गया है । मृतक हरमेश लाल का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के बेटे राहुल की हालत डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here