अटारी बाजार में पुलिस की रेड, 400 नग नकली माल किया जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 08:18 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत): अटारी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचने वालों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लगभग 400 नग नकली सामान बरामद किया है। पकड़े गए सभी दुकान मालिकों से तीन नंबर थाने में पूछताछ जारी है। इसके अलावा मीना बाजार और रैनक बाजार में भी छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अटारी बाजार में कुछ दुकानों पर ब्रांडेड कंपनियों का नकली माल बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस टीम महिला पुलिस कर्मियों के साथ दोपहर लगभग साढ़े चार बजे अटारी बाजार पहुंची। बाजार में छापेमारी की खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह अपनी दुकानों से नकली सामान हटाने में जुट गए। फिलहाल अभी तक पकड़े गए दुकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।