Jalandhar : इस एरिया में कमर्शियल बिल्डिंग पर नगर निगम का Action, नोटिस जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 03:08 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में लगातार नगर निगम एक्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान नगर निगम ने कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर काम रुकवा दिया है। जानकारी मुताबिक, प्रताप बाग निकट भगत सिंह चौक के पास अवैर रूप से कमर्शियल बिल्डिंग बन रही थी जिस पर बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने काम रुकवा दिया है।
ये कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि भगत सिंह चौक के पास 3500 स्क्वायर फीट में अवैध तरीके से कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जा रही है। मौके पर जांच करने पर जब मालिक से दस्तावेज मांगे तो, जिसे वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद मालिक को नोटिस जारी करके काम को रुकवा दिया गया है। अगर फिर भी बिल्डिंग मालिक ने काम चालू रखा तो बिल्डिंग पर डिच मशीन में चलाई जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here