शहर का सबसे सुंदर चौराहा बना नामदेव चौक
punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 10:02 AM (IST)

जालंधर(खुराना): शहर के चौराहों और ग्रीन बैल्टों की बात करें तो पिछले काफी समय से शहर के बीचों-बीच स्थित नामदेव चौक बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है । आज भी यह चौक शहर का सबसे सुंदर चौराहा कहलवाने का हकदार बना हुआ है। हल्के-फुल्के फव्वारे और रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित यह चौक सदैव मौसमी फूलों से लदा रहता है।
फाइनांस के क्षेत्र में शहर में दशकों से कार्यरत पी.के.एफ. ग्रुप पिछले करीब 20 सालों से इस चौक को मेनटेन कर रहा है । इन दौरान एक भी अवसर ऐसा नहीं आया जब इस चौक ने अपने आकर्षण को कम किया हो। चाहे रंग-रोगन, सिविल वर्क या हार्टीकल्चर का मामला हो, नामदेव चौक उचित मेनटेनैंस की एक मिसाल बना हुआ है, जिससे शहर की उन अन्य कम्पनियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए जो शहर के अन्य चौकों को मेनटेन करती हैं।
पी.के.एफ. ग्रुप की बात करें तो उस द्वारा सिर्फ नामदेव चौक ही नहीं बल्कि शहर की अन्य ग्रीन बैल्टों को भी बेहतर तरीके से मेनटेन किया जा रहा है। विरसा विहार के बाहर, होटल किंग्स के सामने, सदर थाना फ्लाईओवर के नीचे तथा पुलिस लाइंस कैम्पस के अंदर जिन पार्कों व ग्रीन बैल्टों को पी.के.एफ. द्वारा मेनटेन किया जाता है, वह सब अति सुंदर अवस्था में हैं, जिससे पता चलता है कि यह ग्रुप शहर का सौन्दर्यीकरण बढ़ाने में अपना पूरा योगदान डाल रहा है।
पी.के.एफ. ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर आलोक सोंधी बताते हैं कि बिजनैस से निकले दसवंध को सामाजिक कार्यों में खर्च करने तथा पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर एस्टेट डिपार्टमैंट बना रखा है, जिसमें विशेषज्ञों व मालियों के अलावा अन्य स्टाफ भी कार्यरत है।
नीयत अच्छी हो और शौक हो तो सब कुछ संभव : विवेक सोंधी, आशिम सोंधी
पी.के.एफ. ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरैक्टर विवेक सोंधी तथा वाइस प्रैजीडैंट आशिम सोंधी, जो ऐसे प्रोजैक्टों में काफी दिलचस्पी लेते हैं, ने सम्पर्क करने पर बताया कि सुंदरता के मामले में जालंधर अभी भी पंजाब का नम्बर वन शहर है चाहे इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है। निगम की ओर से भी उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है। विवेक सोंधी का मानना है कि नीयत अच्छी हो और मन में शौक हो तो सब कुछ संभव है। अगर पिछले 20 साल से उनका ग्रुप नामदेव चौक व अन्य पार्कों, ग्रीन बैल्टों को बेहतर तरीके से मेनटेन कर पा रहा है तो इसके पीछे ग्रुप की समस्त टीम व शहर निवासियों का भी योगदान है। आशिम सोंधी का मानना है कि पर्यावरण संतुलन बना कर ही प्रदूषण से जंग लड़ी जा सकती है वर्ना आने वाला समय काफी भयावह हो सकता है।विवेक सोंधी व आशिम सोंधी ने बताया कि जालंधर कैंट में हर साल होने वाले फ्लावर शो दौरान नामदेव चौक को पिछले काफी सालों से शहर के सबसे सुंदर चौक का खिताब मिलता आया है, जिसके चलते ग्रुप को और भी उत्साह मिलता है।