18 जून से 24 घंटे काम करने वाला फ्लड कंट्रोल रूम होगा स्थापित : DC

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:01 AM (IST)

जालंधर (अमित): डी.सी. वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर बाढ़ की रोकथाम संबंधी एक 24 घंटे काम करने वाला फ्लड कंट्रोल रूम जिला प्रशासकीय काम्प्लैक्स में स्थापित किया जाएगा, जो 18 जून से अपना काम शुरू कर देगा। डी.सी. ने कहा कि कंट्रोल रूम में तैनात किए जाने वाले अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाएगा।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा कि सतलुज दरिया के किनारे के ऊपर बांध का मुकम्मल जायजा लें। उन्होंने खुराक और सप्लाई विभाग, सिंचाई, ऊर्जा, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तालमेल टीमों का गठन करें। उन्होंने उप-मंडल मैजिस्ट्रेटों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अंदर संवेदनशील क्षेत्रों की निशानदेही के अनुसार प्रबंध करके रखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News