Jalandhar : सीवरेज की समस्या से त्रस्त इस इलाके के लोग, नगर निगम बेखबर!

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:20 AM (IST)

जालंधर : जालंधर शहर में थोड़ी सी बरसात हो जाने पर ही शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी खड़ा हो जाता है, जिस कारण कई तरह की बीमारियों फैलने का डर बना रहता है। ऐसी ही कुछ तस्वीर गांधी कैंप में सामने आई है, जहां पर गलियों में सीवरेज का पानी पिछले कई दिनों से खड़ा है। इस खड़े सीवरेज के पानी के कारण कई बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि हमें इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। सीवरेज के खड़े इस पानी से छोटे बच्चे व बुजुर्ग सब बीमार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि इस सीवरेज कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द करवा  कर मोहल्ला निवासियों राहत प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News