जालंधर के इस घर में पुलिस की Raid, पकड़ा बड़ी मात्रा में ये खतरनाक Chemical

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 05:25 PM (IST)

जालंधर(वरुण): न्यू शीतल नगर में एक घर में से तेजाब का जखीरा बरामद हुआ है। थाना एक की पुलिस ने 50 से भी ज्यादा तेजाब की पेटियां अपने कब्जे में ली है।

PunjabKesari

 थाना 1 के एस.एच.ओ. राजेश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर न्यू शीतल नगर में रेड की थी। रेड दौरान किराए के घर में रहते लाल बाबू के कमरे में से बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली तेजाब की पेटियां मिली। 

पूछताछ में पता लगा कि लाल बाबू के साला नंद किशोर दुकान चलाता है और उसी ने यह माल उनके घर पर रखा हुआ था। इस्पेक्टर राजेश शर्मा का कहना है कि अगर नंद किशोर के पास लाइसेंस ना हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News