SPA Centre में नाबालिग से गैंगरेप मामले में बड़ी सफलता, 1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 07:10 PM (IST)

जालंधर(मृदुल): यहां में मॉडल टाऊन में स्पा सेंटर में नाबालिग से गैंगरेप मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले में पुलिस ने ज्योति नामक लड़की को गिरफ्तर किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों स्पा सेंटर में एक नाबालिग लड़की से 4 लड़कों द्वारा गैंगरेप किया गया था। नाबालिगा ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसके लुधियाना की रहने वाली ज्योति नामक महिला ने मना करने के बावजूद उसे जबरदस्ती नशा करवा दिया था। उससे वह नशे की आदि होते चली गई.जिसके बाद से वह लगातार 2 महीने तक ज्योति के घर जाकर नशा करने लग पड़ी। 6 मई की शाम को ज्योति ने जब उसे अपने घर बुलाकर जब उसे नशा करवाया तो उसे एक कार (पी.बी. 10 एफ.वी. 5102) समेत ड्राइव अंकल क्लाऊड स्पा माडल टाऊन ले गए।
जहां जाकर ज्योति कहने लगी कि उन्हें किसी आदमी से मिलना है। इस दौरान जब वह लिफ्ट से आंटी केसाथ दूसरी मंजिल पर गई तो वहां 4 लड़कों से मिलवाया जिनके नाम आशीष, सोहित, इंदर व खान थे। ज्योति ने एक स्पा के बाथरूम में एक बार फिर नशा करवाया और उसे स्पा रूप में ले गई, जहां आशीष नामक युवक ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद सोहित, इंदर और खान ने बारी-बारी उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत 4 लड़कों के ख़िलाफ़ आई. पी. सी. की धारा 376 -डी -ए, 328, 120 -बीज और 6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कर शिव सेना (हिंद) पार्टी में से निकाले पूर्व प्रधान को भी गिरफ़्तार किया था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here