जालंधर तहसील में जमकर चले लात-घूंसे, महिला को भी जड़े थप्पड़, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 03:26 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : तहसील कांपलेक्स में बने अर्जीनवीसों के बूथों के समक्ष आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अलीपुर की 4.85 मरला जमीन की रजिस्ट्री करवाने तहसील कांप्लेक्स में आए प्रवासियों के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए।
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और इस दौरान महिलाओं से भी मारपीट की गई। हंगामा होता देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग-थलग किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रवासी परिवार रजिस्ट्री कराने तहसील में आए थे।
इस दौरान अर्जीनवीस के बूथ पर रजिस्ट्री लिखने के दौरान दोनों पक्षों में मात्र 1300 रुपए को लेकर विवाद शुरू हो गया जोकि मारपीट की नौबत तक जा पंहुचा। लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों ने बाद में आपस में राजीनामा कर लिया और बिना किसी पक्ष के कोई कार्रवाई कराए रजिस्ट्री करवा कर वापस लौट गए।