जालंधर के मशहूर Tower में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:54 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के मिलाप चौंक स्थित मोनिका टावर में एक दुकान में आग लगने की सूचना है। मोनिका टावर से काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी,जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। दुकान का ताला बंद है, ताला तोड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।