जालंधर में संपन्न हुआ छठा JMD ओपन कैश प्राइज शतरंज टूर्नामेंट, इन्होंने मारी बाजी
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:23 PM (IST)
जालंधर : छठा जेएमडी ओपन कैश प्राइज शतरंज टूर्नामेंट 12 अक्टूबर, 2025 को सीटी वर्ल्ड स्कूल, 66 फीट रोड, जालंधर में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में पंजाब के विभिन्न जिलों से लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पंजाब के प्रथम फिडे मास्टर और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की चयन समिति के पूर्व सदस्य श्री अश्विनी तिवारी, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, ने पहली पारंपरिक चाल चली और इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या आरती जसवाल ने टूर्नामेंट निदेशक श्री अमित कुमार, मुख्य निर्णायक एफए अमित शर्मा, निर्णायक एफए चंद्रेश बख्शी, एसएनए कशिश शर्मा, कीर्ति कुमार, सीटी वर्ल्ड स्कूल की गतिविधि समन्वयक धन्या नायर और खेल प्रमुख रोमिलजीत सिंह की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
परिणाम नीचे संलग्न हैं
अंडर-08 श्रेणी
1.आकृष गुप्ता
2. राध्या गुप्ता
3. मुकुल सोंधी
अंडर-11 श्रेणी
1. कुशन गुप्ता
2. तनवीर कौर
3. आदिव
अंडर-14 श्रेणी
1. सुखलीन कौर
2. दक्षपाल
3. अयांश ठाकुर
अंडर-17 श्रेणी
1. लक्ष्य वाधवा
2. ओम आर्य अग्रवाल
3. अर्नव पसरीचा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


