भगवा मार्च निकालने से पहले हिंदू संगठनों के नेताओं की पुलिस के साथ झड़प
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 02:24 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में आज हिंदू संगठनों के नेताओं द्वारा मंदिर एक्ट को लेकर भगवा मार्च निकालने से पहले पुलिस के साथ हल्की सी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा मौके पर साईं दास स्कूल की ग्राऊंड के गेट को बंद कर दिया गया। माहौल शान्त करवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हिन्दू संगठनों के नेताओं के साथ बातचीत की गई और रूट को डायवर्ट करके भगवा मार्च निकालने दिया गया।
इस भगवा मार्च से पहले हुई झड़प को लेकर डी.सी.पी. क्राइम जगमोहन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक गलतफहमी हो गई थी और अब माहौल शान्त हो गया है। ए.सी.पी. पर अभद्र भाषा और गाली गलौज के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया है और कहा कि अब भगवा मार्च निकालने दिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here