केस दर्ज होने के बाद करवाया मनप्रीत का पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:33 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): संदिग्ध चोटें लगने के बाद दम तोड़ने वाले मनप्रीत सिंह की मौत के 3 तीन दिन बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था। मकसूदां चौक पर मनप्रीत के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा कर धरना दिया था जिसके बाद गोपी, मनी व करन के खिलाफ थाना-1 में 304 के अधीन केस दर्ज किया गया था। पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार करेगी जिसके बाद अगली कार्रवाई शुरू होगी। हालांकि पुलिस का कहना था कि मनप्रीत के परिजनों ने पहले एक्सीडैंट में घायल होने के बयान दर्ज करवाए थे, लेकिन मनप्रीत की मौत के बाद मारपीट के बयान देने शुरू कर दिए। 

जनता कालोनी के रहने वाले मनप्रीत के परिजनों ने आरोप लगाए कि उसके दोस्तों ने देर रात आफिस न खोलने पर मनप्रीत के चचेरे भाई यादविन्द्र सिंह के सामने उससे मारपीट की थी। भागने के बाद भी हमलावरों ने उसका बाइक पर पीछा किया और डी.ए.वी. कालेज के पास उसे बाइक से गिरा कर दोबारा से मारपीट कर बेहोश कर दिया। कुछ दिनों बाद निजी अस्पताल में दाखिल मनप्रीत की मौत हो गई थी।मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाए थे कि थाना-1 के ए.एस.आई. को उन्होंने मारपीट के बयान दिए थे, लेकिन पुलिस ने बयान से छेड़खानी करते हुए मामले को सड़क हादसा बना दिया। इस बात को लेकर मनप्रीत के परिजनों ने पहले थाना-1 के बाहर धरना दिया था और सोमवार को मकसूदां चौक पर धरना लगा दिया था। धरना लगने के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने 3 युवकों पर केस दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News