मेयर का इंडस्ट्री को  आश्वासन,जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर कूड़े की कलैक्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 02:12 PM (IST)

जालंधर  (खुराना): पी.एच.डी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा गत रात्रि प्रदूषण, सांस की बीमारियों व चैलेंज विषय पर एक सैमीनार का आयोजन कन्वीनर संजीव जुनेजा की देख-रेख में किया गया जिस दौरान मेयर जगदीश राज राजा व विधायक राजिन्द्र बेरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। गैस्ट स्पीकर के रूप में डा. एच.एस. ढींगरा ने बढ़ते प्रदूषण पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 30 लाख लोग वायु प्रदूषण कारण मौत के मुंह में जाते हैं। हर साल वायु प्रदूषण, सैकेंड हैंड स्मोक, प्रदूषित जल तथा गंदगी के कारण 5 साल से कम उम्र वाले 17 लाख बच्चों को मृत्यु का शिकार बनना पड़ता है।


विधायक बेरी और मेयर राजा ने उपस्थित उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर को 5 साल पहले वाला रूप प्रदान करके साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्यास से पानी लाने वाला प्रोजैक्ट चाहे लम्बा है परन्तु इसके फायदे बहुत होंगे। ट्रीटमैंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे शहरियों को काफी लाभ होगा। जल्द शहर में डोर-टू-डोर कूड़े की कलैक्शन शुरू होने जा रही है और कुत्तों की नसबंदी वाले प्रोजैक्ट में भी तेजी लाई जा रही है। कूड़े की सैग्रीगेशन भी जल्द शुरू की जाएगी।


मेयर ने कहा कि वरियाणा के निकट और जमीन खरीदी जा रही है ताकि वहां प्लांट लगाया जा सके। इस प्लांट से लोगों को फायदा ही होगा। मेयर ने कहा कि स्वीपिंग मशीन हर साल 5.80 करोड़ के भारी-भरकम खर्च से चल रही है इसलिए लोग ही इसे चालू रखने या बंद करने बारे फैसला लें। उन्होंने इंडस्ट्री से आग्रह किया कि हरियाली और सौंदर्य बढ़ाने में निगम का सहयोग करें। 


सभी अथितियों का स्वागत मंच संचालक समर विजय सिंह ने किया। इस दौरान नीरज अरोड़ा, मनोज बांसल, एडवोकेट अनुज मेहता, पिं्रस गुरप्रीत सिंह, अमित चड्ढा, अमृतपाल सिंह, कपिल पुंछी, वरुण चड्ढा, भरत काकडिय़ा, टिंकू कपूर, दीपक कुमार, राजेश बत्तरा, धर्मेन्द्र मेहता, सतीश ग्रोवर आदि भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News