Jalandhar : AAP के लोकल लीडरों के चहेतों को खुश करने के लिए मेयर ने रचा नया इतिहास
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:52 PM (IST)

जालंधर (खुराना): आज से कुछ दिन पहले मेयर वनीत धीर ने निगम का कामकाज चलाने के लिए 20 सब-कमेटियों का गठन किया था जिसके चेयरमैन आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ही लगाया गया था। कमेटियों की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी में बवाल-सा मच गया था क्योंकि पार्टी से जुड़े ज्यादातर लोकल लीडर अपने-अपने खासमखास पार्षदों को चेयरमैन पोस्ट या अन्य महत्वपूर्ण कमेटियों में डलवाना चाह रहे थे। उस समय मेयर वनीत धीर सभी सिफारिशों को पूरा नहीं कर पाए परंतु बाद में उन पर दबाव बनता गया कि लोकल लीडरों के चहेतों को भी एडजस्ट कर लिया जाए।
मामला पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा और लोकल बॉडीज मंत्री तक भी पहुंचा था। ऐसे में मेयर ने दबाव बनता देख और लोकल लीडरशिप को खुश करने के इरादे से नगर निगम की 16 और एडहॉक कमेटियों का गठन कर दिया। इन सभी कमेटियों के चेयरमैन की पोस्ट भी आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ही दी गई है जो पिछली कमेटियों में चेयरमैन नहीं बन पाए थे।
निगम के इतिहास में पहली बार बनीं 36 कमेटियां
जिन कमेटियों के चेयरमैनों के नाम की घोषणा हुई उनमें से ज्यादातर वैस्ट, सैंट्रल और कैंट एरिया से संबंधित हैं। नगर निगम के 34 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि निगम का कामकाज चलाने के लिए 36 कमेटियों का गठन किया गया है जबकि पहले यह संख्या 16 के पार नहीं जाया करती थी। माना जा रहा है कि ऐसा सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों को चेयरमैन का टैग देने के लिए किया गया है। गत दिन घोषित सभी कमेटियों के नाम पहली बार सुने गए हैं।
इन कमेटियों के नाम और पदाधिकारी इस प्रकार हैं :
1. सर्फेस वॉटर प्रोजैक्ट कमेटी
- चेयरमैन : डॉ. मुनीश
- सदस्य : बलजिंदर कौर, करमजीत कौर, शिवम शर्मा, सर्बजीत कौर
2. पार्किंग, मल्टी-लेवल पार्किंग और टाऊन हॉल कमेटी
- चेयरमैन : रोमी वधवा
- सदस्य : सत्या देवी, जगीर सिंह, तरविंदर सोई, आशु शर्मा
3. कंट्रोल एंड कमांड सैंटर कमेटी
- चेयरमैन : रूपा भगत
- सदस्य : गुरजीत सिंह, सुलेखा, मधु शर्मा, चंदरजीत कौर संधा
4. प्रस्तावित बाईपास और कैनाल कमेटी
- चेयरमैन : गुरजीत सिंह
- सदस्य : नवदीप कौर, रॉबिन, मंजीत कौर, गुरनाम सिंह मुल्तानी
5. ई-ऑफिस और रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन कमेटी
- चेयरमैन : राज कुमार
- सदस्य : मनमीत कौर, रॉबिन, रिम्पी परभाकर, पवन कुमार
6. गैस पाइपलाइन, मोबाइल टावर और केबल नैटवर्क कमेटी
- चेयरमैन : राजेश ठाकुर
- सदस्य : रमनदीप कौर, जतिन गुलाटी, राजीव ढींगरा, नेहा मिंटू
7. स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी
- चेयरमैन : पार्षद अविनाश
- सदस्य : हितेश ग्रेवाल, गुरजीत सिंह, ज्योति, तरसेम सिंह लखोत्रा
8. मशीनरी परचेज कमेटी
- चेयरमैन : हरसिमरन कौर
- सदस्य : सुलेखा, करमजीत कौर, मंजीत सिंह टीटू, मधु शर्मा
9. हॉर्टिकल्चर एंड वेस्ट मैनेजमैंट कमेटी
- चेयरमैन : नवदीप कौर
- सदस्य : अनूप कौर, मंजीत कौर, बलराज ठाकुर, शोभा
10. नाइट शैल्टर कमेटी
- चेयरमैन : पिंदरजीत कौर
- सदस्य : शबनम, हरजिंद्र सिंह, उमा बेरी, रानी देवी
11. स्पोर्ट्स हब कमेटी
- चेयरमैन : मनमोहन सिंह राजू
- सदस्य : सुनीता, परवीन वासन, विकास कुमार, दविंद्र सूद
12. एस.टी.पी. और पंपिंग स्टेशन कमेटी
- चेयरमैन : रॉबिन
- सदस्य : वंदना, डॉ. मुनीश, रवि कुमार, निर्मल कुमार
13. सी एंड डी कमेटी
- चेयरमैन : राजिंदर कुमार जुनेजा
- सदस्य : करमजीत कौर, दविंद्र पाल कौर, नीरज जस्सल, तरविंदर सोई
14. सीवरमैन वैल्फेयर कमेटी
- चेयरमैन : मंजीत कौर
- सदस्य : सीमा रानी, दीपक शारदा, मनिंदर कौर, गुरदीप सिंह भट्टी
15. काऊ सैस एंड शैल्टर कमेटी
- चेयरमैन : गुरमिंदर सिंह
- सदस्य : सुलेखा, राजेश ठाकुर, रिम्पी परभाकर, गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ
16. फॉगिंग कमेटी
- चेयरमैन : सुनीता रानी
- सदस्य : रोमी, अविनाश कुमार, चंदरजीत कौर संधा, परमजोत सिंह चड्ढा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here