कोरोनावायरसः 24 दिन बाद घर लौटे मेयर के OSD वालिया

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 09:58 AM (IST)

जालंधर (खुराना):  शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर जगदीश राज राजा  के ओ.एस.डी. हरप्रीत सिंह वालिया, जिन्हें गत 21 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव घोषित किया गया था, आज 24 दिन सिविल अस्पताल में बिताने के बाद 2 बार रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए और सैंट्रल टाउन स्थित अपने घर पहुंचे जहां  परिवार जनों के अलावा उनके शुभचिंतकों तथा विधायक राजेंद्र बेरी इत्यादि ने उनसे मुलाकात की ।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभी वालिया को 2 सप्ताह और घर में ही रहने की सलाह दी है । गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमित होने के बावजूद श्री वालिया ने अपने हौंसले को बरकरार रखते हुए जहां भंगड़े की वीडियो रिलीज की, वहीं अन्य माध्यमों से भी पॉजिटिव मरीजों ए उनके परिवारों तथा इस वायरस की दहशत में आए लोगों का लगातार उत्साह बढ़ाया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News