बिना किसी डर के अपने बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका लगवाएं मां-बाप : डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 12:41 PM (IST)

जालंधर (रत्ता):जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण की शुरूआत डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने सरकारी प्राइमरी स्कूल बूटा मंडी में की। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि पोलियो की तरह इस बीमारी को भी खत्म किया जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि मां-बाप  बिना किसी डर के अपने बच्चों को मीजल्स -रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं ताकि यह अभियान सफल हो सके।

सिविल सर्जन डा. जसप्रीत कौर सेखों ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग पांच लाख बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका लगाया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 450 टीमों का गठन किया गया है तथा 165 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह ने कहा कि मीजल्स के कारण जहां हर वर्ष कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है वहीं रूबेला के कारण कई बच्चे असामान्य पैदा होते हैं। इस अवसर पर ए.डी.सी. डा. भूपिन्द्रपाल सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. शमशेर सिंह मान, आई.एम.ए. जालंधर के प्रधान डा. मुकेश गुप्ता, सचिव डा. आलोक लालवानी, डा. टी.एस. रंधावा, डा. गौतम चावला, जिला एपिडि-मोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार समेत कई डाक्टर्ज व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News