पठानकोट बाईपास पर बंदर ने मचाया उत्पात

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:15 AM (IST)

जालंधर(सुनील): रविवार शाम पठानकोट बाईपास चौक के नजदीक उत्पाती बंदर आने से दुकानदारों तथा राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बंदर कभी गाड़ियों पर बैठता और कभी लोगों के सामान को छीनता देखा गया जिसे देखकर लोगों ने आने-जाने का रास्ता तक बदल लिया। 

बंदर की शरारतों की लोग वीडियो बना रहे थे जिनको बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। लोग इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक बंदर ने उत्पात मचाए रखा। हास्यास्पद बात तो यह रही कि कभी कुत्ते बंदर के पीछे भागते तो कभी बंदर कुत्तों पर बैठने लगता। लोगों ने कहा कि बंदर दोपहर से इधर घूम रहा था। देर शाम बंदर पठानकोट बाईपास से अमन नगर की तरफ चला गया। इस संबंध में जंगलात विभाग के कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे कोई सूचना नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News