हलवाइयों की दुकानों में गंदगी देखकर हैरान रह गई निगम टीम

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंद्र कौर रंधावा के निर्देशों तथा हैल्थ आफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में बनी 3 सदस्यीय टीम डा. सुमिता अबरोल, मोनिका तथा संजीव कालिया आदि ने आज गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों की जांच का काम बस्ती अड्डा क्षेत्र से शुरू किया।  टीम ने 7 दुकानों से  49 हजार रुपए जुर्माना वसूला। 

इस दौरान हलवाइयों की दुकानों पर गंदगी देखकर खुद निगम टीम हैरान रह गई। निगम टीम ने बताया कि जिस पानी में पनीर को भिगोया गया था वहां मक्खियां मरी हुई थीं और खाने वाली चीजों को ऐसे  कपड़े से ढका गया था जो बदबू मार रहा था। निगम टीम ने गंदगी के चलते आदर्श नगर की लक्ष्मी स्वीट शॉप तथा हरनामदासपुरा की प्रभाकर स्वीट शॉप के भी चालान काटे।

मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर स्थित तरसेम स्वीट शॉप में भी निगम टीम गई परन्तु वहां काफी हद तक सफाई पाई गई। कई अन्य दुकानदारों के डस्टबिनों में कूड़ा-कर्कट भरा हुआ था और खाने का सामान तैयार करने वाले परिसर काफी गंदे थे। हैल्थ आफिसर डा. श्रीकृष्ण ने बताया कि आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News