जनता की जेब होगी ढीली, निगम भेजेगा 70 हजार कनैक्शनों को पानी के बिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:25 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के वाटर टैक्स विभाग ने अब लोगों को फ्लैट रेट पर पानी के बिल भेजने का फैसला किया है, जो आने वाले दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।

जिक्रयोग्य है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण निगम उक्त कनैक्शनों को पानी के बिल नहीं भेज सका था। जिनके घरों में वाटर मीटर लगे हुए हैं, वहां भी पानी के बिल मशीनों के जरिये मौके पर ही वसूले जाएंगे। इसके लिए टीमों को फील्ड में भेजा जाएगा। वाटर सप्लाई शाखा की इंचार्ज ज्वाइंट कमिश्नर मैडम अनायत ने निगम के सभी जोन दफ्तरों के अधीन आते वाटर कनैक्शनों की रिपोर्ट तलब कर ली है और वसूली प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News