एन.एच.एस. अस्पताल में शुरू हुआ यूरोलॉजी विभाग

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 09:54 AM (IST)

जालंधर (रत्ता ): एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पैशिएलिटी) अस्पताल, नजदीक कपूरथला चौक में यूरोलॉजी विभाग शुरू हो गया है। अस्पताल के डायरैक्टर्ज डा. शुभांग अग्रवाल (आर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लैसमैंट सर्जन), डा. नवीन चिटकारा (न्यूरोसर्जन) व डा. संदीप गोयल (न्यूरोलॉजिस्ट) ने बताया कि अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ शुरू किए गए इस यूरोलॉजी विभाग में सीनियर यूरोलॉजिस्ट डा. सतिंद्र पाल अग्रवाल व उनकी टीम पेशाब की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की जांच व इलाज किया करेगी। 

उन्होंने बताया कि डा. सतिंद्र ने गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज फरीदकोट से एम.बी.बी.एस. तथा जनरल सर्जरी में पोस्ट ग्रैजुएशन पूरी करने के उपरांत डी.एम.सी. लुधियाना से यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर रैजीडैंट कार्य किया तथा एम.सी.एच. जयपुर स्थित एस.एम.एस. मैडीकल कॉलेज से की। वह गुर्दे की पत्थरी, गुद्दों के आप्रेशन, आंकोयूरोलॉजी, एंडो यूरोलॉजी इत्यादि के विशेषज्ञ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News