15 अगस्त से पंजाब के 5 जिलों में पेट्रोल डीजल ऑटो की रजिस्ट्रेशन बंद
punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 03:48 PM (IST)

जालंधरः पंजाब सरकार ने राज्य के 5 जिलों में डीज़ल और पेट्रोल से चलने वाले नए ऑटो की रजिस्ट्रेशन बंद करने का फैसला लिया है। इन जिलों में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब शामिल है।
CNG-LPG ऑटो ही होंगे रजिस्टर्ड
15 आगस्त से लागू होने वाले नए नियम के तहत अब केवल सी.एन.जी. , एल.पी.जी. या बिजली से चलने वाले ऑटो का पंजीकरण होगा। बताया जाता है कि पंजाब में र्इंधन से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने पैट्रोल और डीजल का इस्तेमाल कम करने के लिए यह कदम उठाया है। पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जनवरी से जून तक राज्य के विभिन्न शहरों में वायु की गुणवत्ता की जांच की जिसमें उक्त 5 जिलें गुणवत्ता के मोडरेट श्रेणी में पाए गए। यानी कि यहां 201 से 300 के बीच प्रति घन मीटर हवा में प्रदूषण है।
जल्द ही इन शहरों में खोलें जाएंगे CNG पंप
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन में स्वीकार किया कि बढ़तें प्रदूषण का कारण डीज़ल और पेट्रोल चलित ऑटो ही है। सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर जिलों में नए ऑटो के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। बोर्ड के चेयरमैन प्रो. सतिंदर सिंह मरवाहा ने पब्लिक नोटिस जारी करके आर.सी. पर रोक को लेकर नागरिक सुझाव और एतराज 15 दिन में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के ऑफिस में दर्ज कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इन शहरों में सी.एन.जी. पंप खोले जाएंगे।