मोता सिंह नगर के पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 11:37 AM (IST)

जालंधर(खुराना): मोता सिंह नगर के पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। समारोह तथा सोसायटी की जनरल हाऊस मीटिंग में प्रधान सुरेन्द्र अग्रवाल ने पार्क वैल्फेयर सोसायटी द्वारा किए गए कामों के बारे बताया तथा अभय अग्रवाल ने सोसायटी के अकाऊंट की जानकारी दी जिसका आए हुए सभी मैंबर ने ध्वनि मत से समर्थन किया।
उद्घाटन समारोह में सांसद चौधरी संतोख सिंह ने सोसायटी के कामकाज को सराहा तथा अपनी शुभकामनाएं दीं। पार्षद पति मनमोहन सिंह ने भी सोसायटी के कामकाज की सराहना की तथा पार्क में खेल ग्राऊंड बनाने का सुझाव दिया। मंच संचालन अजय दीवान ने किया और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद रजिस्ट्रार इंद्रजीत सिंह ने किया। मीटिंग में विजयपाल सिंह, अश्वनी गुप्ता, अश्वनी महेंद्रू, सुनील महाजन, विकास कपूर, जगदीश चंद्र कपूर, राहुल मेहता, रविंद्र सिंह धारीवाल आदि उपस्थित थे।