जालंधर में प्रवासी मजदूरों का डाटाबेस तैयार करने का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 10:13 PM (IST)

जालंधर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण कर उचित डेटाबेस तैयार का आदेश दिया है। उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में रहने वाले प्रत्येक प्रवासी के लिए एक उचित रिकॉर्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस डेटाबेस को इन प्रवासियों के संबंधित गृह राज्यों में भेजा जाएगा ताकि वे कोरोना वायरस का प्रभावी रूप से सामना कर सकें। 

उन्होंने अधिकारियों को सूचना दर्ज करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में टीमों को तुरंत भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सूचना केवल प्रवासियों से एकत्र की जानी चाहिए न कि अन्य आबादी से। शर्मा ने अधिकारियों को अगले सप्ताह तक रिपोर्ट संकलित करने और प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि सटीक डेटाबेस भारत सरकार और पंजाब सरकार को भेजा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि श्रम विभाग उन टीमों को फॉर्म प्रदान करेगा, जिन्हें अभियान के दौरान भरना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह ई-गवर्नेंस विभाग सभी अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News