आयुष्मान भारत योजना संबंधी वर्कशॉप आयोजित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 10:39 AM (IST)

जालन्धर (रत्ता): स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना संबंधी ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन मंगलवार को स्थानीय होटल में किया गया।सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्कशॉप में जालन्धर, कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों से आए प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

वर्कशॉप में भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजैंसी की तरफ से आए डा. तरुण जोशी, शीलकांत, प्रणाकुल गोयल ने पंजाब में जुलाई महीने से शुरू होने वाली आयुष्मान भारत, सरबत स्वास्थ्य योजना संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थिति के सवालों के जवाब दिए। विडाल हैल्थ इंश्योरैंस के स्टेट को-ऑर्डीनेटर जसप्रीत सिंह, डा. कंगना व टैक्निकल हैड राजन कुमार ने टी.पी.आई. बारे विस्तृत जानकारी दी। वर्कशॉप से मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. जसमीत कौर बावा, डिप्टी मैडीकल कमिश्रर डा. हरप्रीत मान, नवांशहर की सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र चावला, डी.एम.सी. होशियारपुर डा. सतपाल, डी.एम.सी. कपूरथला डा. सारिका दुग्गल, टी.बी. अधिकारी डा. राजीव शर्मा सहित कई एस.एम.ओ. तथा मैडीकल ऑफिसर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News