कोरोना का खौफ: लोगों ने ठीकरी पहरे लगा कर बंद किए गली-मोहल्लों के रास्ते

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:42 PM (IST)

जालंधर (शैली): कोरोना वायरस को रोकने के लिए पंजाब सरकार कई कदम उठा रही है लेकिन फिर भी लोगों की गलतियों के कारण यह वायरस अपने नए शिकार बना रहा है। पिछले 24 घंटों में जालंधर में 3 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनमें रविंद्र सिंह (53) न्यू आनंद नगर मकसूदां, रेनू (65) भैरों बाजार और कविता (42) पुरानी सब्जी मंडी शामिल है।

पंजाब में कोरोना से अब तक 11 की मौत हो चुकी है जिसके कारण अब जालंधरवासियों में खौफ पैदा होना शुरू हो चुका है। लोगों ने अब खुद अपने गली-मोहल्लों के रास्ते बंद करके ठीकरी पहरे लगाने शुरू कर दिए हैं। न्यू गोपाल नगर, गोपाल नगर, गाजी गुल्ला, प्रभात नगर, गुरुदेव नगर, राम नगर, गांधी कैंप, चंदन नगर, विक्रम पुरा सहित कई क्षेत्रों में लोगों ने रास्तों में रस्सियों व लकड़ी के फट्टों से अवरोधक लगाने शुरू कर दिए हैं व बाहरी क्षेत्र के लोगों को एंट्री देने से मना करना शुरू कर दिया है व घरों के बाहर लिखना शुरू कर दिया है कि अपने घरों में स्वस्थ रहें व हमें भी रहने दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News