लोग लॉकडाऊन का पालन करें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : DSP

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 10:45 AM (IST)

करतारपुर (साहनी): कोरोना वायरस से बचाव के लिए डी.एस.पी. सुरिन्द्र पाल धोगड़ी की अगुवाई में शहर के बाजारों, मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन का साथ देने की अपील की।

इसके साथ ही बिना वजह दोपहिया वाहनों या जगह-जगह जमघट लगाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि पुलिस उनकी गाडिय़ां जब्त कर ठोस कार्रवाई करेगी। वर्णनीय है कि लॉकडाऊन का पालन करने के लिए पुलिस ने हरसंभव प्रयत्न किए, बावजूद इसके लोग घरों से निकलते आम देखे जाते हैं। उन्होंने इस मौके पर शहर के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया किया जाए व दुकानदार लोगों की पर्ची लेकर घरों में ही सामान पहुंचाने की व्यवस्था करें। 

यदि किसी दुकान के समक्ष भीड़ देखी जाती है तो दुकानदार व ग्राहक के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। इस मौके पर थाना प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि आज भी पुलिस ने 6 चालान काटे, तीन वाहन जब्त किए व 2 के विरुद्ध धारा-188 का उल्लंघन करने पर मामले दर्ज किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News