अफीम बेचने जा रहा अहाते का कारिंदा साथी समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:31 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ अहाते के कारिंदे व उसके साथी को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। 

थाना 3 के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर नाकाबंदी करके पैदल आ रहे 2 युवकों से पूछताछ की तो उनकी पहचान मंटू कुमार पुत्र अमरेश निवासी झारखंड हाल निवासी बिल्ले दा अहाता नजदीक शास्त्री मार्कीट व श्रीनाथ उर्फ लंबू पुत्र भगवती रंजक निवासी हरीपुरा (आदमपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो मंटू से 240 ग्राम और श्रीनाथ से 260 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी अफीम बेचने का काम कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News