ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 दिनों में काटे इतने चालान

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 10:11 AM (IST)

जालंधर : शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मात्र 2 दिनों में ही ट्रैफिक पुलिस ने महानगर में अलग अलग इलाकों में नाकाबंदी करके बिना हैल्मेट वालों के 700 चालान काट दिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना दस्तावेजों के चल रहे आटोज पर भी 2 दिनों में कार्रवाई की जबकि ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले चालकों खिलाफ सख्त एक्शन लिया।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को खास हिदायतें दी गई हैं कि अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता मिला तो उसका बिना किसी दबाव के चालान काटा जाए और वाहन चालक के कहने पर किसी से फोन पर बात भी न करें।

उन्होंने कहा कि 700 बिना हैल्मेट के अलावा 2 दिनों में 15 आटो इंपाउंड किए गए हैं जिनके दस्तावेज नहीं थे। इसके अलावा अलग-अलग प्वाइंट्स पर लगाए गए स्पैशल ड्रंक एंड ड्राइव के नाकों पर 12 चालान काटे गए हैं। उक्त सभी 12 चालकों ने शराब पी रखी थी।

ए.डी.सी.पी. चाहल ने कहा कि अगर लोग चालान से बचना चाहते हैं तो ट्रैफिक नियमों की पालना करें। इससे लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील करते कहा कि रेड लाइट्स जंप न की जाए। इसके अलावा वाहन चलाते समय कोई भी वाहन चालक मोबाइल का इस्तेमाल न करे क्योंकि इससे हादसे होने का खतरा रहता है।

नो आटो जोन में बिना रोक टोक चल रहे ऑटो

श्रीराम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक पर बिना किसी रोकटोक के आटो व ई रिक्शा का चलना जारी है। ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम ही ऑटो और ई रिक्शा की एंट्री करवाते है और यही कारण है कि उनके चालान नहीं काटे जाते। इतने लंबे समय बाद श्रीराम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक के दुकानदारों और वहां से निकलने वाले राहगीरों को जाम से मुक्ति मिली थी, लेकिन दोबारा से ही उक्त रोड पर पुराना जैसा हाल हो गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News