पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 06:05 PM (IST)

जालंधर (महेश): कमिश्नरेट पुलिस की बस अड्डा पुलिस चौकी ने स्कूटर- मोटरसाइकिल वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके कब्जे से चोरी और लूट की 4 एक्टिवा एवं 3 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

बस अड्डा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजीत पासवान एवं महेश पांडे के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर छह में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से बस अड्डा पुलिस चौकी और पूछताछ कर रही है और उन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News