पुलिस कमिश्नर निकले फील्ड में, बिना मास्क के घूमने वालों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:56 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाऊन दौरान लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद देर शाम फील्ड में निकले और उन्होने शहर का जायजा लेते हुए पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस मुलाजिमों को शाम 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक सख्ती करने के निर्देश जारी किए है। सी.पी. भुल्लर ने बताया कि राज्य सरकार ने लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य किया था। उन्होंने कहा कि जिसके चलते आज वह खुद फील्ड में निकले और सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को उन्होने पुलिस मुलाजिमों की मदद से काबू कर उनके मास्क ना डालने पर खुद चालान कटवाए हैं। 

कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष मुहिम के दौरान बिना मास्क घूमने वाले 1695 लोगों के कुछ दिनों में ही चालान काट कर उनसे 3 लाख 39 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। वहीं पब्लिक प्लेस पर थूकने वाले 178 लोगों के पुलिस ने चालान काट कर उनसे 17800 रुपए जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने हा कि होम क्वारंटाइन के दौरान नियमों की उल्लंघना करने वालों को 1 हजार रूपए जुर्माना किया जाएगा। आज भी मास्क ना डालने वाले 187 लोगों से 37 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूल किया है। भुल्लर ने लोगों से अपील कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखने के साथ-साथ मास्क डालना ना भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News