पंजाब के 422 पुलिस थाने व 18 उच्च पुलिस कार्यालय क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नैटवर्क के घेरे में आए

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 09:30 AM (IST)

जालन्धर(धवन): पंजाब में पुलिस सुधारों के तहत 422 पुलिस थानों तथा 18 उच्च पुलिस कार्यालयों को क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नैटवर्क सिस्टम (सी.सी.टी.एन.एस.) के घेरे में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के निर्देश पर राज्य के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा निम्न स्तर पर पुलिस थानों में लागू करवाए जा रहे पुलिस सुधारों की दिशा में उक्त कदम उठाए गए हैं। 

मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने इन सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि अब इस नैटवर्क के तहत सभी एफ.आई.आर. डिजीटली दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को यह सुविधा भी होगी कि वे घर बैठे ही उसकी कॉपी को डाऊनलोड कर हासिल कर सकेंगे। जनता को पुलिस थानों में जाकर एफ.आई.आर. की कॉपी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपराध नियंत्रण ट्रैकिंग नैटवर्क प्रणाली को राज्य के अन्य पुलिस थानों में भी लागू करने की योजना बनाई गई है। आला पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से पुलिस थानों व उच्च पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों को ट्रैकिंग नैटवर्क प्रणाली के घेरे में लिया जा रहा है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News