सालिड वेस्ट तथा काला सिंघा ड्रेन मामले में प्रदूषण विभाग हुआ सख्त

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 08:56 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा प्रदूषण के मामले में राज्य सरकारों को कड़े निर्देश देने के बाद पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट तथा जालंधर की काला सिंघा ड्रेन के दूषित होने के मामले में सख्त रुख धारण कर लिया है।

पिछले दिनों नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष तलब किया गया और उनसे कूड़े के निपटारे हेतु लगने जा रहे बायोमाइङ्क्षनग प्लांट बारे जवाबतलबी की गई। इस अधिकारी को काला सिंघा ड्रेन में पानी न छोडऩे बारे हिदायतें भी जारी की गईं। निगम अधिकारी ने चेयरमैन को बताया कि दिसम्बर 2019 तक वरियाणा गांव में बायोमाइङ्क्षनग प्लांट का काम चालू हो जाएगा। इस पेशी दौरान प्रदूषण विभाग ने जालंधर निगम से 50 लाख रुपए की बैंक गारंटी मांगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News